Breaking News

5जी स्पेक्ट्रम के Auction में भाग लेंगी ये दिग्गज कंपनियां, 4.3 लाख करोड़ रुपये लगाई जाएगी बोली

5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई जिसमें 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जाएंगी। बोली प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई।नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, गौतम अडानी  की अडानी डेटा नेटवर्क, भारती एयरटेल  और वोडाफोन आइडिया  हिस्सा ले रही हैं.

सरकार कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है. इसका मूल्य करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये है. नीलामी प्रक्रिया का आगे भी जारी रहना आने वाली बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करेगा।  स्पेक्ट्रम की बिक्री आरक्षित मूल्य के आसपास ही होगी।5जी की नीलामी में मुकेश अंबानी  के साथ ही भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी  के भी उतर जाने से मामला दिलचस्प हो गया है.

आज हो रही इस नीलामी में दोनों दिग्गज कारोबारियों के बीच आमने-सामने की टक्कर  देखने को मिल सकती है. सरकार कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है.रिलायंस जियो ने नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपये की राशि विभाग के पास जमा कराई है जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा की है।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...