Breaking News

दिल्ली की ये जगहें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो जाती हैं केसरिया

हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है। यह देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है, इसलिए इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाते हैं। इस दिन भारत आजाद हुआ था। ऐसे में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल, काॅलेज, दफ्तरों समेत पूरे भारत की कई जगहों पर ध्वजारोहण किया जाता है। राष्ट्रगान गाकर देश और आजादी की जंग में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन करते हैं। इस मौके पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाती है।

कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है। पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जाता है। घर से निकलते ही आपको देशभक्ति के रंग दिखने नजर आ जाते हैं। जगह-जगह तिरंगा, रंगीन लाइट्स और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। अगर आप दिल्ली या आसपास के रहने वाले हैं तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति की इस शानदार झलक को निहार सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली की उन जगहों के बारे में जहां स्वतंत्रता दिवस का नजारा केसरिया हो जाता है।

राजीव चौक

दिल्ली के राजीव चौक का नजारा 15 अगस्त के मौके पर देखते ही बनता है। शाम के वक्त यहां तिरंगा लाइटिंग के साथ बजते देशभक्ति गाने मन को रोमांचित कर देते हैं। आसपास युवाओं की भीड़ इस जगह को ऊर्जावान बना देती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम के वक्त दोस्तों या परिवार के साथ राजीव चौक का ये केसरिया नजारा देखने जा सकते हैं।

रायसीना हिल्स

स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए रायसीना हिल्स भी जा सकते हैं। यहां राष्ट्रपति भवन से नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक तक देशभक्ति के सारे रंग बेहद करीब से नजर आ जाएंगे। वैसे स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान राष्ट्रपति भवन बंद रहता है। लेकिन आप चाहें तो उत्तर और दक्षिण ब्लॉक तक घूमने जा सकते हैं और खूबसूरत सजावट की झलक का आनंद उठा सकते हैं।

इंडिया गेट

स्वतंत्रता दिवस की शाम दिल्ली के इंडिया गेट पर जाना न भूलें। वैसे तो यहां सालभर नजारा देखने लायक होता है। भीड़ भाड़ रहती है लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर इस जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यहां खाने पीने की चीजें मिल जाएंगी। म्यूजिकल इवेंट भी देखने को मिल सकता है। शाम के वक्त की लाइटिंग भी उत्साहित कर देने वाली होती है।

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार अपने आप में अद्भुत जगह है। यह भारत का सबसे ऊंचा स्मारक है। 73 मीटर ऊंचे मीनार की सैर के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन सबसे बेहतर रहेगा। स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी पर घर बैठे बोरियत महसूस कर रहे हैं तो कुतुब मीनार घूमने जा सकते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...