Breaking News

Pakistan: BLA ने Passenger Train को किया Hijacked, यात्रियों को बनाया बंधक, 6 पाकिस्‍तानी सैनिकों की हत्या

International Desk। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में मंगलवार को बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों (Baloch Rebels) ने एक यात्री ट्रेन (Passenger Train) को हाईजैक (Hijacked) कर लिया गया है। इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं। बलूचिस्तान के अलगाववादी गुट बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) ने एक बयान जारी कर ट्रेन पर कब्जा करने का दावा किया है। बीएलए इस आपरेशन में पाकिस्तान के छह सैन्यकर्मी भी मारे गए हैं। इस घटना पर अभी तक पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Government) और सेना (Army) ने किसी तरह की प्रतिक्रया नहीं दी है।

Asian Leadership Award से नवाजे गए TMU के Pro Rajul Rastogi

Pakistan: BLA ने Passenger Train को किया Hijacked, यात्रियों को बनाया बंधक, 6 पाकिस्‍तानी सैनिकों की हत्या

जानकारी के मुताबिक़ हाईजैक हुई ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। इस दौरान बीएलए ने उस पर हमला कर यात्रियों को बंधक बना लिया। बीएलए की तरफ से कहा गया है कि महिला, बच्चों और बलूच लोगों को छोड़ दिया गया है। सूत्रों के के मुताबिक नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग बंधक बनाए गए हैं।

Pakistan: BLA ने Passenger Train को किया Hijacked, यात्रियों को बनाया बंधक, 6 पाकिस्‍तानी सैनिकों की हत्या

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हथियारबंद लोगों ने जाफर एक्सप्रेस नाम की इस ट्रेन को बलूचिस्चान में टनल 8 पर रोक रखा है।आरसे से आजाद बलूचिस्तान की लड़ाई लड़ रहे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन को हाईजैक करने के बाद जारी बयान में कहा गया है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना के जवान और सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य भी शामिल हैं।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की कार्रवाई से नाराज उत्तर कोरिया, दागीं कई मिसाइलें

बीएलए ने धमकी दी है कि उनकी मांगों को नजरअंदाज करने पर बंधकों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। बीएलए ने कहा है कि उन्होंने ट्रेन में महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है।

गौरतलब है कि 1947 के पहले से ही बलूच लोग आजाद बलूचिस्तान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार बलूचों के आंदोलन को दबाने के लिए बल का प्रयोग करती आई है, लेकिन बलूचों का आंदोलन और भी प्रचंड होता जा रहा है। बीएलए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है। बीएलए द्वारा आज अंजाम दी गयी ट्रेन हाईजैक की ये घटना बलूच संघर्ष के तेज होने का संकेत है।

About reporter

Check Also

‘अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर फोकस’, लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली:  भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। सरकार ने मंगलवार ...