Breaking News

शाहरुख खान की ये रोमांटिक फिल्में, वेलेंटाइन वीक को बना देंगी और भी खास

वेलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक हीरो की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। वैलेंटाइन वीक के इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास बॉलीवुड फिल्में देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की शानदार रोमांटिक फिल्मों के बारे में।

मोहब्बतें
कॉलेज के लव बर्ड्स की अलग-अलग कहानियों को समेटे शाहरुख खान की ये फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम हिट रोमांटिक फिल्मों में से एक है। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म को फैंस आज भी पसंद करते हैं।

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे
साल 1995 में आई फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ऑल टाइम हिट रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म को वेलेंटाइन वीक पर आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।

कल हो न हो
साल 2003 में आई फिल्म ‘कल हो न हो’ शाहरुख खान की रोमांटिक हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी नजर आए।

देवदास
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘देवदास’ आज भी फैंस की पहली पसंद रहती है। फिल्म में माधुरी दीक्षित के डांस और जैकी श्रॉफ के किरदार को भी फैंस ने बहुत सराहा था।

जब हैरी मेट सेजल
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। वेलेंटाइन डे स्पेशल बनाने के लिए ये फिल्म एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

About News Desk (P)

Check Also

इमरजेंसी देख मृणाल ठाकुर ने की कंगना रनौत की तारीफ, बोलीं- ‘पूरी टीम ने शानदार काम किया..’

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी देखी। इसके बाद उन्होंने एक ...