Breaking News

लखनऊ-चंडीगढ़ सहित 20 ट्रेनों का संचालन आज से रहेगा प्रभावित, इन गाड़ियों का बदला रूट या प्लेटफॉर्म

लखनऊ। उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माण कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Lucknow-Chandigarh Express) सहित इस रूट की 20 ट्रेनों का शनिवार से 24 अक्तूबर तक संचालन प्रभावित रहेगा। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 व 22 को रास्ते में 25 मिनट और 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी। वहीं, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को 20 को, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को 21 को अस्थायी रूप से साहेबजादा अजित सिंह नगर मोहाली स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं 90 के दशक की ये अभिनेत्री, फिल्मों से ज्यादा बिजनेस में रखती हैं दिलचस्पी

लखनऊ-चंडीगढ़ सहित 20 ट्रेनों का संचालन आज से रहेगा प्रभावित, इन गाड़ियों का बदला रूट या प्लेटफॉर्म

12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस और 15011 लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 23 अक्तूबर तक घग्गर स्टेशन पर अस्थायी रूप से रुकेगी। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज जंक्शन ऊंचाहार एक्सप्रेस व 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 19 से 24 तक घग्गर स्टेशन पर अस्थायी रूप से रुकेगी।

12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 24 से 26 तक, तो 12232 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज जंक्शन ऊंचाहार एक्सप्रेस को 25 से 27 तक घग्गर स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया गया है।

Please watch this video also 

बदले प्लेटफॉर्म से चलेंगी ये ट्रेनें

12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर तीन की जगह प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलेगी। 14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़-ऊंचाहार एक्सप्रेस पांच की जगह छह से, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार की जगह छह से, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस छह की जगह प्लेटफॉर्म नंबर चार से चलाई जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...