Breaking News

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। पंजाब बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस बार 97.24 फीसदी रहा। वहीं इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है। टाॅप तीन में आने वाली प्रदेश की बेटियां हैं।

अवैध गेमिंग के कारण सरकार को 20897 करोड़ का नुकसान, यूजर्स को भी चपत; सट्टेबाजी-जुआ मंच जुटा रहे करोड़ों

इनमें लुधियाना का अदिति पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर अलीशा शर्मा और तीसरे स्थान पर करमनप्रीत कौर नाम की छात्रा हैं। आइए जानते हैं इन बेटियों के बारे में जो बेटी पढ़ाओ के नारे को एक मिसाल के तौर पर प्रदर्शित कर रही हैं।

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

अदिति

पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आने के बाद टॉपर लिस्ट में पहला नाम अदिति का है। अदिति लुधियाना की रहने वाली है। स्टेट टॉपर अदिति को परीक्षा में 100 फीसदी अंक मिले हैं। अदिति तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की छात्रा हैं।

अलीशा शर्मा

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में 10वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान लाने वाली छात्रा का नाम अलीशा शर्मा है। अलीशा तेजा सिंह इंडिपेंडेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। इस परीक्षा में उन्हें 650 में से 645 अंक मिले हैं।

करमनप्रीत कौर

अदिति और अलीशा के बाद बाजी मारी है करमनप्रीत कौर ने। करमनप्रीत 650 में से 645 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

About News Desk (P)

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...