ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली भारतीय महिला एथलीट कर्णम मल्लेश्वरी ने उम्मीद जताई है कि मीराबाई चानू आगामी टोक्यो ओलंपिक में पोडियम हासिल करेंगी.
दो बार की दुनिया चैंपियन मल्लेश्वरी ने कहा, ‘मैं मीराबाई चानू से इस वर्ष ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हूं. उन्होंने पिछले ओलंपिक से बहुत ज्यादा कुछ सीखा है व मुझे विश्वास है कि इस वर्ष पदक जीतेंगी.’
जनवरी में खेलो इंडिया के पास आयोजन के बाद सरकार ने अब 22 फरवरी से एक मार्च तक ओडिशा के भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन करने का निर्णय किया है.
मल्लेश्वरी ने कहा, ‘एथलीट जितने अधिक टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, उनके लिए उतना ही अच्छा है. जब हम ट्रेनिंग लेते थे तो हम सारे वर्ष कड़ी मेहनत करते थे व सिर्फ एक राष्ट्रीय व एक अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेते थे. इस मुद्दे में हम आगे बढ़ सकते थे. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स निश्चित रूप से देश में एथलीटों को आगे बढ़ने में मदद करेगा.’
मीराबाई चानू ने 2017 में दुनिया चैंपियनशिप व 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. 2000 के सिडनी ओलंपिक में कांस्य जीतकर इतिहास रचने वाली मल्लेश्वरी ने बोला कि देश में जूनियर भारोत्तोलक के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन ने उन्हें बेहतर एथलीट बनने में मदद की है.
उन्होंने कहा, ‘ अब हिंदुस्तान में भारोत्तोलकों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं हैं. उनके लिए अब युवा, जूनियर व सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं हैं. लेकिन जब हम जूनियर वर्ग में थे तो हम किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए नहीं गए थे. अब एथलीटों के पास भाग लेने व उनमें बेहतर करने का मौका है.’