कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के दौरान डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिये अनिवार्य माने जाने वाली किट कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखती है. इसका कुछ और उपयोग भी हो सकता है, ये किसी ने नहीं सोचा होगा, लेकिन अब चोर भी पीपीई किट पहन कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के सतारा जिले में चोर पीपीई किट्स पहन कर आए और ज्वेलर्स की दुकान से सोना चुरा ले गए. पुलिस ने जानकारी दी कि पीपीई किट पहन कर आए चोरों ने दुकान से 780 ग्राम सोना उड़ा लिया. मामले की जांच के लिए जब पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब यह बात सामने आई. इसमें साफ दिखाई दिया कि पीपीई किट पहने चोरों ने कुछ शोकेस और दुकान में बनाए गए अलग-अलग जगहों से सोने की जेवरात चुराए.
कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान दो दिन पुरानी घटना के सीसीटीवी फुटेज में चोर कैप्स, मास्क, प्लास्टिक जैकेट और हाथ में दस्ताने पहने हुए शो केस से जेवरात चुराते हुए देखा जा सकता है.
वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी की इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दुकानदार ने शिकायत में कहा कि चोर 78 तोला यानी 780 ग्राम सोना चुरा ले गए. दुकानदार ने कहा कि चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे.