अमरीका में इस वक्त बेकार मौसम ने थैंक्सगिविंग हॉलिडे का जायका बिगाड़ दिया है. वीकेंड पर आए ताकतवर तूफान ने विमानों पर बहुत ज्यादा बुरा असर डाला, इसके चलते छुट्टियां बिताने देश के बाहर गए लोग फंस गए. यह नहीं, बेकार मौसम के मार के कारण एक विमान रनवे से भी फिसल गया. यह एक्सीडेंट निआगारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ.
खराब मौसम के कारण बेबस हुए लोग
इसके घटना के अतिरिक्त पश्चिमी वर्जिनिया के बॉर्डर पर भी दर्जनों गाड़ियां फंसी रहीं. कम से कम 25 गाड़ियां घने कोहरे व बर्फीले तूफान के कारण प्रदेश की सीमा पर घंटों रूकी रही. इसके एक दिन पहले साउथ डकोटा प्रांत के चैम्बरलेन इलाके में भी एक विमान क्रैश होने की जानकारी मिली थी. इस हादसे में दो बच्चों समेत 9 लोगों की जान गई थी. वहीं, घटना में करीब 3 लोग घायल भी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, विमान चैम्बरलेन से इडाहो प्रदेश के इडाहो फॉल्स जा रहा था. इसी दौरान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद वह क्रैश हो गया.
6,500 उड़ानें डिले, 800 से अधिक रद्द
खराब मौसम का ही प्रभाव है कि अमरीका के सबसे व्यस्त यात्रा वाले दिन एयरलाइंस ने देश भर में देरी से उड़ानें भरीं. स्थनीय मीडिया के अनुसार, रविवार शाम को अमरीका के भीतर या बाहर देश जाने वाली लगभग 6,500 उड़ानें देरी से चलीं व इसके साथ ही 800 से अधिक रद्द कर दी गईं. मौसम सेवा ने बोला कि यात्रा असर सोमवार तक चलने की उम्मीद है. इस अलर्ट से अमरीका के करीब 50 करोड़ लोग प्रभावित हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बोला कि पूर्वोत्तर में अब तक की सर्दियों की आंधी ने पहले ही ऊपरी मिडवेस्ट को भारी बर्फ से ढक दिया था. इस बीच, वेस्ट कोस्ट बर्फ, बाढ़ व बिजली आउटेज से जूझ रहा है. मौसम विभाग ने बोला कि बर्फीली हवाओं के चलते डकोटा से मिशिगन तक देश के कई हिस्से 12 इंच तक बर्फ से कवर हो सकते हैं.