Breaking News

सोना की कीमत में हुआ ये बड़ा बदलाव , चांदी हुई सस्ती

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 13 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर, बरेली, गोरखपुर और आगरा में सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं दिखा। यहां रेट स्थिर रहे। जबकि चांदी की बात करें तो दाम में मामूली राहत मिली है।

कानपुर में सोने के रेट स्थिर रहे, जबकि चांदी के रेट कम हुए हैं। शनिवार को सोना 58100 प्रति दस ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58100 प्रति दस ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो रही।

गोरखपुर में सोना और चांदी दोनों के दाम स्थिर रहे। यहां कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। शनिवार को सोना 58500 प्रति दस ग्राम और चांदी 67500 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58500 प्रति दस ग्राम और चांदी 67500 प्रति किलो रही।

बरेली में सोने के रेट स्थिर रहे जबकि चांदी में कमी देखने को मिली है। शनिवार को सोना 58000 प्रति दस ग्राम और चांदी 67200 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58000 प्रति दस ग्राम और चांदी 67000 प्रति किलो रही।

आगरा में भी सोने के रेट स्थिर रहे, जबकि चांदी के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सोना 58000 प्रति दस ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58000 प्रति दस ग्राम और चांदी 67700 प्रति किलो रही।

About News Room lko

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...