Breaking News

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लॉकडाउन का ये शेड्यूल

नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिनों पहले देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हवाले से दावा किया जा रहा है कि फेज 2 में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद पांच दिन के लिए लॉकडाउन हट जाएगा और फिर फेज 3 में 28 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा होगी।

इस मैसेज में WHO का Logo नजर आ रहा है। इसके साथ ही उसमें अलग-अलग स्टेप्स की जानकारी दी गई है। पहली स्टेप 1 दिन, दूसरी स्टेप 21 दिन, इसके पांच दिन बाद तीसरी स्टेज में 28 दिन का लॉकडाउन, फिर 5 दिन बाद चौथी स्टेप में 15 दिन का कहा गया है।

इंडिया टूडे के मुताबिक WHO के एक प्रतिनिधि ने इस मैसेज को गलत बताया है और कहा है कि WHO ने लॉकडाउन अवधि के लिए ऐसा कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। सच्चाई यह है कि सभी देशों का लॉकडाउन को लेकर अपना प्रोटोकॉल है।

दुनियाभर की बात करें तो अबतक 13 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जबकि 74 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...