![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/09/Photo-1-300x177.jpeg)
विश्वविद्यालय के इन दोनों परिसर के बीच की दूरी 3.7 किमी है, जिसके लिए 100 स्पोर्ट्स साइकल (50 पूर्वी और 50 पश्चिमी प्रांगण हेतु) सभी छात्रों और संकाय सदस्यों के निःशुल्क उपयोग के लिए मुहैया कराई गई है। इसी प्रकार पूर्व और पश्चिम परिसर में कुल 30 ई-रिक्शा रुपये 10 के रियायती दर पर उपलब्ध कराये गये है तथा परिसर में इन स्पोर्टस साइकलों और ई-रिक्शा के लिए शेड एवं चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
मुख्य सचिव द्वारा स्पोर्टस साइकलों को रात्रि में प्रयोग करने को सुगम बनाने के उद्देश्य से इसमें अगला कदम के रूप में प्रकाश व्यवस्था और डायनेमो को जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साइकल और ई-रिक्शा की बुकिंग के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया गया।
विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के मध्य इस विशेष सुविधा के प्रारम्भ होने से छात्र-छात्राएं अत्यन्त खुश हुये और प्रथम दिन ही भारी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा इस सुविधा का प्रयोग किया गया।
इस मौके पर एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर, मण्डलायुक्त कानपुर डा. राज शेखर, जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख, प्रति कुलपति डी. परमार एवं रिमझिम इस्पात के मालिक योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे।