Breaking News

दिल्ली से लखनऊ रूट पर 14 फरवरी से फिर दौड़ेगी ये लग्जरी ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

कोरोना संकट के दौरान बंद हुई तेजस एक्सप्रेस की सेवा फिर 14 फरवरी से शुरू की जा रही है। इस लग्जरी ट्रेन में यात्री नई दिल्ली से लखनऊ तक सफर का बेहतर अनुभव ले सकते हैं। ट्रेन में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन होगा। इसके अलावा अहमदाबाद मुंबई रूट पर भी तेजस की सेवा शुरू की जा रही है।

कोरोना के चलते 10 माह बाद पटरी पर तेजस लौट रही है। इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट (IRCTC) करता है। देश में वैक्सीन आने और कोरोना का खौफ कम होने के साथ ही इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों में 14 फरवरी के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीटर पर भी दिया है।

ये होगा किराया: दिल्ली से लखनऊ जाने-आने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्री को सप्ताह में 5 दिन 870 रुपए चुकाने होंगे। वहीं शनिवार और रविवार को इसी दूरी के लिए 950 रुपए देने होंगे। इसके अलावा दिल्ली से कानपुर तक का किराया 780 रुपए है। वहीं रविवार और शनिवार को यात्री को इसी दूरी के लिए 850 रुपए देने पड़ेंगे।

About Ankit Singh

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...