Breaking News

10 महीने में ही दोगुना हो गया टाटा का यह शेयर, 54 लाख शेयर के मालिक…

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले 10 महीने में ताबड़तोड़ तेजी आई है। ट्रेंट (Trent) के शेयर पिछले 10 महीने में दोगुने से ज्यादा बढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर 27 जनवरी 2023 को 1176.70 रुपये पर थे। ट्रेंट के शेयर 8 नवंबर को 2446.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 10 महीने में 108 पर्सेंट का उछाल आया है। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट पर बड़ा दांव लगाया है। ट्रेंट के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए हाई 2504.95 रुपये पर पहुंचे हैं। ट्रेंट एक रिटेल कंपनी है और यह रिटेल फैशन चेन वेस्टसाइड ऑपरेट करती है।

दमानी के पास 54 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट लिमिटेड के 5421131 शेयर या कंपनी में 1.52 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ट्रेंट में राधाकिशन दमानी की हिस्सेदारी की मौजूदा वैल्यू करीब 1330 करोड़ रुपये है। ट्रेंट लिमिटेड में दमानी की यह हिस्सेदारी उनकी इनवेस्टमेंट कंपनी डिराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए है। अगर पिछली 9 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दमानी ने ट्रेंट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी कोई बदलाव नहीं किया है।

5 साल में शेयरों में 647% का उछाल
ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) के शेयरों में पिछले 5 साल में 647 पर्सेंट का उछाल आया है। ट्रेंट के शेयर 9 नवंबर 2018 को 327.50 रुपये पर थे। टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2023 को 2446.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 10 साल में ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में 2555 पर्सेंट की तेजी आई है। ट्रेंट के शेयर 8 नवंबर 2013 को 92.09 रुपये पर थे, जो कि 2446.30 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ट्रेंट को 289 करोड़ रुपये का मुनाफा
ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 289.6 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 55.9 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड को 186 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2891 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 1841 करोड़ रुपये था।

About News Desk (P)

Check Also

KSB Ltd ने साल की पहली तिमाही में दिखी अच्छी प्रगति और स्थिरता  

लखनऊ। पंप और वाल्व के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली केएसबी लिमिटेड (KSB Ltd) ने ...