Breaking News

Poet Conference : 69 वें गणतंत्र दिवस पर रंगारंग सतरंगी कविताएं

नई दिल्ली। सतरंगी Poet Conference (कवि सम्मेलन) का आयोजन एम् वी पी क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन एंड नवयुग समिति द्वारा वैशाली गाजियाबाद के सेक्टर -3 ,महागुन मेट्रो मॉल के पास हुड्डा पार्क में किया गया।

सतरंगी Poet Conference में मुख्य अतिथि

सतरंगी Poet Conference में मुख्य अतिथि आशा शर्मा (मेयर ) एवं नीरजा भरद्वाज (निगम पार्षद ) जी रहीं एवं ट्रू मीडिया पत्रिका के मुख्य सम्पादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति बतौर विशिष्ट अतिथि रहे ।

  • शायर ऐ एस अली खान के शानदार एवं लाजबाब मंच संचालन में।
  • लगभग 40 कवि एवं कवियत्रियों ने शहीदों को याद कर आपना शानदार काव्य पाठ किया।
  • जिनमें विवेक आस्तिक, रवि सरोहा ,शायर दिलदार दहलवी ,विशाखा गौतम ,जगदीश मीणा ,
  • कामदेव शर्मा , औज कवि सुरेश पाल वर्मा जी ,चन्द्रकांता सिवाल जी और संजय कुमार गिरि ,
  • अकेला ईलाहाबदी ,सुनील शर्मा , नीरू मोहन ,निधि भार्गव जी ,अजय मिश्र ,सपना गुप्ता ,
  • कवियत्री सुनैना , कवित्री कांची सिंघाल, धर्मेन्द्र जैन, इंद्रजीत, मनीष जैन, शायर सावन कवि दीपक दीप
  • ,नवी आलम ,असलम जावेद ,और कवि अनुज ,योगेश समदर्शी ,जलज शर्मा भारत सिंह रवि शंकर ,
  • पुनीत कुमार ,प्रशांत  ,पवन कुमार , वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार बिजेंद्र हर्ष ,शीतल सृजन ,
  • विष्णु विराट शर्मा, .डॉ. पवन उपाध्याय एवं वीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति विशेष रही ।
  • इस सुअवसर पर शैफाली एवं दीपक दीप की टीम ने अपने मंच आमंत्रण सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच द्वारा ,
  • एम् वी पी क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन एंड नवयुग समिति के प्रमुख मनीष जैन  को प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया।
  • कवि सम्मलेन के अंत में एम् वी पी क्रिएशन फिल्म प्रोडक्शन एंड नवयुग समिति वैशाली द्वारा कवि सम्मेलन के मुख्य आयोजक मनीष जैन  ने सभी कवियों एवं कवियत्रियों को प्रशस्त्रीपत्र देकर सम्मानित भी किया।

रिपोर्टः संजय कुमार गिरि

 

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...