चन्दौली कोतवाली थाना अंतर्गत गल्ला मंडी क्षेत्र स्थित श्री श्री भगवान जगन्नाथ नौ दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर हौसला बुलंद चोरों ने नगदी सहित मंदिर के समान जैसे कपड़े व प्रसाद चोरों ने चुरा लिया।इस बाबत मंदिर के पुजारी परमेश्वर पांडेय चंधासी क्षेत्र निवासी ने बताया कि हम देर रात मंदिर का ताला बंद कर घर चले गए थे।
जब प्रातःआकर देखा तो मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था जिसकी सूचना हमने आसपास के लोगों को दी और जब अंदर जाकर देखा तो दो दान पेटी व एक अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था।
वही पुजारी ने बताया कि सब मिलाकर चोर लगभग 35 हज़ार रु नगद व कुछ अन्य सामान सहित प्रसाद अपने साथ ले गए बताया कि मंदिर के ऊपरी तले पर गुम्बज का निर्माण कार्य चल रहा है।
जिसके लिए श्रद्धालु गढ़ अपने मन मुताबिक मंदिर के नाम से नगदी सहित अन्य चीजों का सहयोग कर रहे थे।घटना की सूचना पुजारी व अन्य लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्ट-श्रीकांत सागर