अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान अलीगढ़ में रामलला की पूजा करने वाली महिला को धमकी मिल रही है. रक्षाबंधन पर रामलला को राखी भेजेने वाली बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को इस्लाम से खारिज करने और जान से मारने की धमकी मिल रही है. रूबी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर थाना देहली गेट में शिकायत दर्ज कराई है. अलीगढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
अलीगढ़ शहर के अंदर रूबी को धमकी देते हुए पोस्टर चिपकाए गए हैं. इसके बाद वह मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचीं. देहली गेट इलाके की एडीए कॉलोनी शाह जमाल की रहने वाली रूबी आसिफ खान बीजेपी महावीर गंज मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. दरअसल रूबी ने 30 जुलाई को रामलला को राखी भेजी थी. पांच अगस्त को जब अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, तब उन्होंने अपने घर पर अन्य महिलाओं के साथ आरती और पूजा भी की थी.
मुस्लिम महिला नेत्री के पोस्टर किसी असामाजिक तत्व ने इलाके में कई जगह दीवारों पर लगाए और बंटवाए हैं. पोस्टर के जरिए परिवार समेत घर के अंदर जलाकर हत्या करने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही शरीयत के मुताबिक इस्लाम से बेदखल करने की भी धमकी दी गई है. रूबी ने जिला प्रशासन से अपनी जानमाल के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की है.