औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त समेत तीन अपराधियों को नाजायज असलहे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जिले में चलाए जा अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज बिधूना कोतवाली की रूरूगंज चौकी क्षेत्र के अशोकपुरी फार्म के प्राथमिक विद्यालय के पास घेराबंदी कर गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त उमेश सिंह निवासी मझरा थाना राजेपुर फर्रूखाबाद एवं संतोष कुमार निवासी झींझक कानपुर देहात व सोहनवीर निवासी रूरूकलां बिधूना को चोरी की योजना बनाते समय नाजायज असलाहों व नकाब लगाने के अजौरो सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बताया कि उमेश सिंह के ऊपर बिधूना समेत किशनी थाने में नौ, संतोष पर बिधूना व किशनी जनपद में तीन जबकि सोहनवीर पर बिधूना कोतवाली में नौ मुकदमा दर्ज है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर