Breaking News

औरैया में कॉन्टेबल सहित तीन कोरोना पाॅजीटिव मिले, जिले में कुल संख्या 116 हुई

औरैया। जनपद में बुधवार को एक पुलिस कॉन्टेबल सहित तीन और नये कोरोना मरीज मिलने से जिले में कुज मरीजों की संख्या 116 हो गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज जिन तीन मरीजों की कारोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है, उनमें औरैया शहर में तैनात 35 वर्षीय पुलिस कॉन्टेबल शामिल है। जो आगरा में किसी काम से गया था।

वापस आने पर सैंपल लेकर उसकी जांच करायी गयी जिसमें पाॅजीटिव आया है। दूसरा मरीज शहर के मोहल्ला पढ़ीन निवासी 30 वर्षीय कास्मेटिक व्यापारी है, जो कि मध्यप्रदेश किसी काम से गया था। जहां से लौटने पर उसका सैंपल लेकर जांच करायी गयी। आज आयी रिपोर्ट में कोरोना पाॅजीटिव आया है। तीसरा मरीज दिबियापुर क्षेत्र के गांव भाग्यनगर निवासी 21 वर्षीय युवक है। जिसकी रैंडम सैंपल लेकर जांच करायी गयी, आज आयी रिपोर्ट में ये भी पाॅजीटिव पाया गया है। तीनों मरीजों को दिबियापुर स्थित कोविड एलवन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सहार ब्लाक के दिवरी गांव निवासी एक करीब 80 वर्षीय बीमार महिला की कानपुर में कोरोना जांच करायी गयी, जिसकी रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आयी है। जिले की होने के कारण उसे औरैया के मरीजों में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपद में कुल 258 सैंपल लेकर जांच के लिये लैब में भेज दिए गये हैं।

आंकड़ों की बात की जाये तो अब तक जनपद में कुल 7247 सैंपल लिये जा चुके हैं, जिसमें से 6728 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। जबकि 414 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक जनपद के कुल 116 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से अब तक कुल 100 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, 2 की मौत हो चुकी है और वर्तमान में मात्र 14 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस में से 8 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है। शेष लोगों का अन्य शहरों में उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...