Breaking News

टीएमयू की फैकल्टीज़ टीचिंग में अपनाएं इन्नोवेटिव स्किल्सः प्रो वीके जैन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के वीसी प्रो वीके जैन बोले, टीचर्स को स्टुडेंट्स की नीड के मद्देनज़र टीचिंग को प्लान करना चाहिए। क्लासरूम में जाने से पूर्व एक बार कंटेंट्स को व्यवस्थित करना चाहिए। टीचिंग करते समय इन्नोवेटिव स्किल्स को अपनाना चाहिए, ताकि बेस्ट आउटकम प्राप्त हो सके। वे ऑफ टीचिंग ऐसा होना चाहिए, छात्र बोरियत महसूस न करें और अपनी सक्रिय सहभागिता दिखांए।

टीएमयू की फैकल्टीज़ टीचिंग में अपनाएं इन्नोवेटिव स्किल्सः प्रो वीके जैन

प्रो जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की ओर से इंपार्टिंग इन्नोवेटिव एसेंसियल ऑफ नर्सिंग एजुकेशन फॉर फेसेलेटिंग टू स्टुडेंट्स लर्निंग पर आयोजित पांच दिनी वर्कशॉप के शुभारम्भ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रो जैन बोले, हरेक शिक्षक को अपने-अपने विषय में हमेशा अपडेट रहना चाहिए। फैकल्टी को समय का पाबंद होना चाहिए। टीचिंग में ऐसी तकनीकों और विधियों को शामिल करना चाहिए, जिससे स्टुडेंट्स एक्टिव रहें।

👉🏼बड़ी राहत, बैंक-बिल्डरों की ओर से घर खरीदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक

इससे पहले वीसी प्रो वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि डायरेक्टर गवर्नेंस नीलिमा जैन बतौर स्पेशल गेस्ट, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो आरएन कृष्णिया, पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ रूपा सिंह, नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ एसपी सुभाषिनी, टीपीसीओएन की प्रिंसिपल प्रो श्योली सेन, वाइस प्रिंसिपल प्रो जसलीन एम आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके वर्कशॉप का शंखनाद किया।

टीएमयू की फैकल्टीज़ टीचिंग में अपनाएं इन्नोवेटिव स्किल्सः प्रो वीके जैन

वर्कशॉप में टीपीसीओएन, अमरोहा की ओर से प्रियंका मसीह, चंद्रप्रभा जोशी, ऑस्कर ओवेदियाह, विजय पुरी गोस्वामी, मिस आरूषि सक्सेना, जबकि टीएमसीओएन, मुरादाबाद की ओर से प्रो विजिमोल, डॉ योगेश कुमार, प्रो जितेन्द्र सिंह, प्रशान्त, कमलदीप कौर, सतीश आदि मौजूद रहे। संचालन फैकल्टी सिद्धेश्वर अंगडी ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी आज बांटेंगे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 ...