Breaking News

महिला पार्टनर की अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिये अपनी सेक्स लाइफ में ट्राई करे यह मेथड

सेक्स के समय आप सेफ संभोग के लिए कंडोम का प्रयोग करते हैं लेकिन कई लोग इसके प्रयोग से बचते हैं अगर आप कंडोम का प्रयोग नहीं करना चाहते या हार्मोन पर प्रभाव पड़ने के कारण पिल्स भी लेना पंसद नही करते तो पुल-आउट मेथड एक ही उपाय बच जाता है अनचाहे प्रेगनेंसी को रोकने के लिए ही ये उपाय है लेकिन इस मेथड को बहुत कम भरोसा किया जा सकता है इस मेथड को आजमाने के पहले इन बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जानते हैं एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

पुल आउट मेथड को करने का उपाय पता होना चाहिए
इसमें गलती होने की गुंजाइश कुछ ज्यादा है इस ढंग में पुरूष जल्दी वीदड्रा नहीं कर पाते हैं जिसके कारण सीमेन से भरे स्पर्म की कुछ बूंद चले जाना का खतरा रह ही जाता है इसलिए मेल पार्टनर को न सिर्फ इजाक्युलेट करने के पहले पुल आउट करना चाहिए वरन् इजाक्युलेट भी जेनिटेल एरिया के बाहर करना चाहिए

एसटीडी के खतरे को नहीं करता कमपुल आउट मेथड एसटीआई के खतरे को पूरी तरह से रोक नहीं पाता है जितना भी आप इस मेथड को ठीक ढंग से करें लेकिन तब भी आप जेनिटल वार्ट्स  हर्प्स के खतरे को कम नहीं कर सकते क्योंकि स्कीन से स्कीन का सम्पर्क तो होता ही है यहां तक कि प्री-इजाक्युलेशन के दौरान सिफिलिस, क्लामेडिया  गोनोरिया के होने की आसार ज्यादा रहती है

वैजाइनल इंफेक्शन होने के खतरे को करता है कम
वैसे तो पुल आउट मेथड असरदार गर्भनिरोधक उपाय नहीं है लेकिन इसकी अच्छी बात ये है कि बैक्टिरीयल वैगनोसिस जैसे वैजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा इस मेथड को आजमाने से घटाया जा सकता है

कंडोम की तुलना में इसके विफल होने का चांस ज्यादा होता है
कंडोम की तुलना में बर्थ कंट्रोल,  यूडीआई को रोकने का वीदड्राल या कोइटस मेथड अनचाहे प्रेगनेंसी को रोकने बहुत ही निर्बल उपाय है स्टडी के अनुसार इस मेथड के 17 फीसदी तक विफल होने का चांस कंडोम के तुलना में होता है यानि इस स्टडी के अनुसार प्रेगनेंसी को रोकने का ये उपाय सेकेंडरी या दि्तीय दर्जे का है

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...