Breaking News

फेस्टिव सीजन में दिखना हैं खूबसूरत तो यहाँ जानिए कुछ सिम्पल स्टेप्स

नवरात्रि (Navratri) के त्योहारों का खास महत्व होता है. इस दौरान माता के भक्तों की धूम होती है. कहीं डांडिया नाइट (Dandiya Night) होता है तो कहीं दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य आयोजन होता है.

महिलाएं एथनिक वियर और ज्वैलरी पहनने के लिए एक्साइटेड होती हैं. फेस्टिवल सीजन  में अगर आप सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स  लाएं हैं जिसे फॉलो कर ग्लैम लुक पा सकती हैं.

त्वचा में निखार लाने के लिए सबसे पहले सीटीएम स्किन केयर रूटीन फॉलो करें. दूर्गा पूजा में पसीना और नमी ज्यादा होती है. ऐसे में हैवी बेस लगाने की गलती न करें. त्वचा पर लिक्विड हाइलाइटर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे के चीकबोंस को थोड़ा हाइलाइट करें ताकि ग्लो दिखाई दें.

हमेशा वॉटर प्रूफ मेकअप लगाएं खासतौर पर आईलाइनर और मस्कारा को फैलने से रोकने के लिए वॉटर पूफ्र प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. मस्कारा को पानी में फैलने से बचाने के लिए दो रेगुलर कोट पर ट्रांसलुसेंट लूज पाउडर लगाएं. आप अपने मेकअप को सेट रखने के लिए के लिए लूज पाउडर लगाएं.

 

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...