Breaking News

जरूरतों को पूरा करने के लिए लूटमारी करने वालों को पुलिस ने माल के साथ किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तलाशी में इनके पास से लूटा हुआ माल मोबाइल व नकदी बरामद कर ली है। 

औरैया: जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट का माल भी बारमद हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिधूना में लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी थी। बिधूना कोतवाल शशिभूषण ने सोमवार को कमलपुर नहर के पास घेराबंदी करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के नाम आशीष कुमार निवासी वंसई बेला, आशीष पाल व अनुज कुमार निवासी फतेहपुर बेला बताया है।

पुलिस ने तलाशी में इनके पास से लूटा हुआ माल मोबाइल व नकदी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट -अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...