Breaking News

समर्थन जुटाने के लिए लखनऊ में कोविंद

लखनऊ। आगामी 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं तथा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के मुताबिक एनडीए के राष्ट्रपति के उम्मीदवार कल(रविवार) राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और वह यहां दोनों सदनों के सदस्यों से अपने लिए समर्थन मांगेंगे। सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश के एक एक वोट का महत्व भी सबसे ज्यादा है। पहली बार, राष्ट्रपति चुनाव के लिए विशेष स्याही वाला एक पेन भी दिल्ली से लखनऊ भेजा जा रहा है। इस विशेष कलम से वोटर अपने उम्मीदवार को वोट देंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि वैसे तो रामनाथ कोविंद के चैदहवें राष्ट्रपति बनने के लिए सभी आंकड़े उनके पक्ष में है लेकिन अब इस सर्वोच्च पद के लिए चुनाव हो रहा है इस लिए वह प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से समर्थन मांगने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कोविंद का अंतिम कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है। वह यहां भाजपा के सांसदों, विधायकों के अलावा सहयोगी पार्टियों तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे। उनका यहां से उत्तराखंड जाने का कार्यक्रम है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...