घर की चीज़ें आपका बेहतर उपचार कर सकती हैं चाहे इसका प्रभाव धीरे धीरे हो, लेकिन ये आपको अच्छा कर देती व कोई कठिनाई भी नहीं होती। वैसे ही घरेलु नुस्खे हमेशा ही असरकारी रहे हैं व इनका इस्तेमाल सदियों से लोग करते आ रहे।
आज आपको कुछ ऐसे ही घरेलु नुस्खों के बारे में बताएँगे जो बहुत सी बीमारियों में लाभकारी है। इससे आप अपनी स्वास्थ्य को अच्छा रख सकते हैं।
* भोजन के बाद दोनों समय आधा चम्मच सौंफ चबाने से मुख की अनेक बीमारियाँ व सूखी खाँसी दूर होती है, बैठी हुई आवाज़ खुल जाती है, गले की खुश्की अच्छा होती है व आवाज मधुर हो जाती है।
* भूख न लगती हो तो बराबर मात्रा में मुनक्का बीज निकला हुआ, हरड़ व चीनी को पीसकर चटनी बना लें। इसे पाँच छह ग्राम की मात्रा में, थोड़ा शहद मिला कर खाने से पहले दिन में दो बार चाटें।
* पेट में वायु बनने की अवस्था में भोजन के बाद 125 ग्राम दही के मट्ठे में दो ग्राम अजवायन व आधा ग्राम काला नमक मिलाकर खाने से वायु-गैस मिटती है।
* चेहरे और कोहनी पर काले धब्बे दूर करने के लिये आधा चम्मच नारियल के ऑयल में आधे नीबू का रस निचोड़ें व स्कीन पर रगड़ें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।