Breaking News

प्रदूषण से निपटने के लिए चीन ने निकाला ये उपाय, भारत को भी करना चाहिए ये काम

विश्व में प्रदूषण के कारण बढ़ती गंभीर समस्याओं के बीच चीन में लोगों ने बढ़-चढ़कर साइकिलों का फिर से प्रयोग करना शुरू कर दिया है। चीन में एक समय अधिकांश लोग साइकिल चलाते थे इसलिए उसे ‘साइकिलों का गढ़’ कहा जाता था।

बीते चार दशकों में हालांकि चीन की आर्थिक स्थिति बदली है और ज्यादातर लोगों ने मोटर वाहन को अपना साधन बना लिया है जिसके चलते प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी देखी गयी है। बढ़ते हुये प्रदूषण से निजात पाने के लिये लोगों ने गाड़ियों को छोड़कर एक बार फिर से साइकिलों का सहारा लेना शुरू कर दिया है जिससे न केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार चीन के हांगझोऊ शहर में प्रदूषण एक समय भीषण समस्या थी लेकिन अब यह शहर डब्ल्यूएचओ के सामान्य प्रदूषण स्तर की श्रेणी में है। शहर की स्थिति को बदलने में प्राधिकारियों अहम भूमिका रही है। उन्होंने लोगों से गाड़ी के बजाय बाइक चलाने पर जोर दिया जिसके चलते शहर की स्थिति में बदलाव आ सका।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...