Breaking News

आज कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर शपथ लेगे थावरचंद गहलोत, कभी हारे थे लोकसभा का चुनाव

थावरचंद गहलोत आज कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे. गहलोत आज सुबह 10.30 बजे राजभवन के ग्लास हाउस में कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, गहलोत को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

गहलोत, जिनके पास केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता का पोर्टफोलियो था, और राज्यसभा में सदन के नेता थे, वजुभाई आर वाला की जगह लेंगे, जिन्होंने 2014 से राज्य के राज्यपाल हैं।18 मई 1948 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे गहलोत ने विक्रम विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

2018 में कांग्रेस-जद (एस) के बदले बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की वजह से आलोचनाओं का शिकार हुए थे. कांग्रेस-जद(एस) के गठबंधन ने उनके इस कदम को गुजराती कारोबारी वाला कदम करार दिया था.

83 वर्षीय वाला का पांच साल का कार्यकाल अगस्त 2019 में समाप्त हो गया, लेकिन उन्होंने इस पद पर बने रहे क्योंकि उनकेउत्तराधिकारी का नाम केंद्र द्वारा नहीं रखा गया था। राष्ट्रपति ने 6 जुलाई को नए राज्यपाल के रूप में गहलोत की नियुक्ति की घोषणा की।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...