Breaking News

आज है अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, भाजपा नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

आज से ठीक एक साल पहले भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दुनिया को अलविदा कहा था। आज उनकी पहली पुण्यतिथि है। इस पहली पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर याद किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है।

मोदी जी ने साथ ही जेटली का पार्टी के लिए योगदान वाला एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में पीएम ने कहा था कि उन्हें जेटली को अंतिम विदाई नहीं देने का दुख है। बता दें कि जब जेटली का निधन हुआ था तो पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर थे। जेटली का पिछले साल आज ही के दिन एम्स में निधन हो गया था।

मोदी जी ने ट्वीट करके कहा की आज के ही दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मैं अपने दोस्त को बहुत याद करता हूं। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, चतुराई, कानून पर पकड़ और बेहतरीन व्यक्तित्व शानदार था। दिवंगत नेता की याद में आयोजित प्रार्थना सभा मैं उन्हें कुछ यूं याद किया था।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान हमेसा याद किया जाएगा।’

भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद किया। भाजपा ने ट्वीट किया, ‘प्रतिष्ठित विद्वान, संचालक, वकील, प्रशासक और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण श्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी  श्रद्धांजलि दी। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा ज्ञान और अनुकरणीय योगदान की उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।’

जेटली का निधन राजनीतिक जगत सहित देश के लिए एक झटके की तरह था, क्योंकि निधन से कुछ महीनों पहले तक वह राजनीति में खासा सक्रिय थे। उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान ही देश में जीएसटी लाया गया।

अमित शाह जी ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। शाह ने ट्वीट कर कहा की एक बेहतरीन राजनेता, शानदार वक्ता और महान व्यक्ति अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि। वह दोस्तों के दोस्त थे। जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम सिद्धारमैया ने नेहा हिरेमथ के पिता से की बात, कहा- मुझे माफ करना, आपके साथ खड़ा हूं

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की हत्या के बाद मंगलवार को मंत्री एचके पाटिल नेहा के ...