Breaking News

आज यूपी में करीब 1369 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर बाद सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन पहुंचकर यहां 1452 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और करीब 1369 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें तीन परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका लोकार्पण तो कर दिया जाएगा, लेकिन संचालन में एक माह का समय लग सकेगा।

इसमें सेक्टर-39 का जिला अस्पताल भी शामिल है। यहा उपकरण व मशीनरी फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जानी है जिसमें कम से कम एक माह का समय लगेगा। इसके अलावा सेक्टर-38 ए में मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सेक्टर-5 में निर्मित भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की गई है। वहीं, सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है, जिससे जगह-जगह जाम लाग हुआ है।

नोएडा कवेंशन एवं हैबीटेट सेंटर

इसकी अनुमानित लागत 686 करोड़ है। प्राधिकरण सेक्टर-34 में 97 हजार वर्गमीटर भूखंड पर नोएडा कवेंशन एवं हैबीटेड सेंटर विकसित करने जा रहा है। इसकी लागत 685 करोड़ है। परियोजना के अंर्तगत व्यावसायिक हब, सांस्कृतिक मनोरंजन के अलावा विभिन्न कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।

इसके 40 फीसद बिल्टअप एरिया में आवासीय गतिविधि की जाएगी। परियोजना में बाह्य क्षेत्र में एलईडी लाइट लगभग 0.5 मेगावाट सोलर पावर जनरेट किया जाएगा। विद्युत वाहनों की चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे। परियोजना स्थल को मेट्रो रेल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। इसमें आडिटोरियम, कन्वेशनल हॉल, व्यावसायिक हब भी विकसित किया जाएगा।

100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण

वाप्कोस द्वारा तैयार की गई डीपीआर के अनुसार 2021 तक 411 एमएलडी क्षमता के एसटीपी नियोजित किए जाने लगेगा। जिसके दृष्टिगत वर्तमान में 231 एमएलडी क्षमता क्रियाशील है। मास्टर प्लान 2021 के अनुसार 180 एमएलडी क्षमता के एसपीटी का निर्माण किया जाना शेष है। इस क्रम में सेक्टर-168 में 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी निर्माण की योजना तैयार है। इस एसटीपी से सेक्टर-44, 45ए, 80, 84ए, 85, 93, 93ए, 93बी, 94, 94ए, 100, 105, 108, 124 से 128, 101 से 104, 106, 107ए, 110, 129 से 139, 139ए, 139बी, 140, 140ए, 141, 142, 143, 143ए, 143बी, 144 से 148, 148, 149, 149ए, 150 से 168, ग्राम गेझा, कोंडली, झट्टा, शाहपुर, बादौली, ककराला, नगला चरणदास, भूड़ा, सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर आदि के सीवर का शोधन किया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...