लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद इलाके में एक किशोरी से बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी ने युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं युवक का दावा है कि उसके बीच करीब 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि बलात्कार की घटना होने के बाद सोशल मीडिया पर गैंगरेप का संदेश वॉयरल होने से हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस ने गैंगरेप की घटना को सिरे से नकार दिया। थाना प्रभारी मलिहाबाद तेज प्रताप सिंह ने बताया आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक मलिहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय जेबा नाम काल्पनिक ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पड़ोसी गांव देवी खेड़ा मजरा मुड़ियारा का रहने वाला विनोद कुमार पिछली 20 जुलाई को उसके घर आया था। किशोरी का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।