• ट्रेक्टर चलाते समय मोबाइल का प्रयोग व शराब न पीने की दी गयी हिदायत
बिधूना। पिछले दिनों कानपुर के साढ़ क्षेत्र में हुई घटना को देखते रविवार को कस्बा बिधूना में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पीटीओ ने ट्रेक्टर स्वामियों व चालकों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेक्टर चलाते समय शराब न पीने, मोबाइल न चलाले की सख्त हिदायत दी साथ ही ट्रेक्टर व पिकप वाहनों के पीछे रिफलेक्टर टेप भी लगवाये।
जनपद कानपुर के साढ़ क्षेत्र में चालक द्वारा शराब पीकर ट्रेक्टर चलाने से उसकी ट्राली पलट जाने के कारण 26 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवाहन विभाग को ट्रेक्टर पर सवारियां न ढोये जाने की बात कहते हुए, ट्रेक्टर पर सिर्फ माल ढोये जाने के निर्देश दिये थे।
परिवहन विभाग की पीटीओ रेहाना बानो द्वारा रविवार को कस्बा में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत उनके द्वारा कस्बा के नदी पुल, भरथना रोड़, भगत सिंह चौराहा, किशनी रोड़, चन्दरपुर तिराहा पर ट्रेक्टर मालिकों व उनके चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान पीटीओ ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में माल ढोने वाले वाहनों पर सवारियां न ढोयी जायें। ट्रेक्टर ट्राली मुख्य रूप से कृषि कार्य हेतु पंजीकृत किए जाते हैं। इसलिए उन पर सिर्फ माल ढुलाई का काम किया जाए। कहा कि ट्रेक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग अवश्य किया जाए। इस दौरान जिन ट्रेक्टर व पिकप वाहनों में पीछे रिफलेक्टर टेप नहीं लगे थे, उनमें रिफलेक्टर टेप लगवाये।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर या अन्य वाहन चलाते समय यातायात नियमों का भलीभांति पालन किया जाये। मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि ना किया जाए। साथ ही शराब पीकर वाहन न किसी भी कीमत पर न चलायें। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध पार्किंग न किये जाने की बात कही गयी। इस दौरान आम जन को सड़़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट भी वितरित कर यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन