बिधूना। कोतवाली बिधूना क्षेत्र में अलगअलग हुई मारपीट की घटनाओं में दम्पति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलाें के तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच चालू कर दी।
जानकारी के अनुसार बिधूना नगर के किशनी रोड़ पर स्थित मोहल्ला धर्मबिहार कालौनी निवासी निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सूरभान सिंन ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र कहा कि वह दिन में अपनी कार खड़ी कर रहा था। तभी पड़ोस के जगदीश व राहुल व पारूल ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिससें उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल धर्मेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में इलाज के लिए भर्ती कराया। साथ्ज्ञ ही पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर जांच चालू की दी है।
वहीं दूसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नकी कटरा का है। जहां के निवासी शाहिद पुत्र शब्बीर बक्स ने आरोप लगाया कि गांव के नसीर व उनके पुत्रों ने रास्ते की साफ सफाई को लेकर उसके व उसकी पत्नी अनीषा के साथ मारपीट है। बताया कि वह गली की साफ सफाई करता है और नसीर के पुत्र आमिर व सलमान वहां से जानवरोें को निकाल कर गोबर आदि करा देते है।
जिसके लिए मना किया तो नसीर व उनके पुत्रों ने मेरी व मेरी पत्नी अनीषा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने घायल दम्पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है।
बिधूना में जल जीवन मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण, पम्प ऑपरेटर व मोटर मेकैनिक प्रशिक्षु रहे मौजूद
इस सबंध में कोतवाली प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि मारपीट की घटनाओं में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनसीआर दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की जांच करने में लगी
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी