Breaking News

“बुलन्दी” के अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन महा कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे त्रिभाषी साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह

बुलन्दी साहित्यिक सेवा समिति के संस्थापक व प्रख्यात साहित्यकार विवेक बादल वाजपुरी की अगुवाई में बुलन्दी तोड़ेगी 207 घंटे का अपना ही विश्व कीर्तिमान

बिधूना/औरैया। प्रख्यात साहित्यिक संस्था “बुलन्दी” द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन महा कवि सम्मेलन में त्रिभाषी साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह प्रतिभाग करेंगे।

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) के संस्थापक विवेक बादल वाजपुरी ने दैनिक अमर स्तम्भ को जानकारी देते हुए बताया कि बुलंदी संस्था 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर 207 घंटे का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ने जा रही है जिसकी सम्पूर्ण तैयारी भी कर ली गई हैं।

इस वैश्विक वर्च्युअल महा कवि सम्मेलन कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब, ओमान सहित विश्व के 35 देशों हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका, कनाडा, न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया जाएगा,ज्ञात हो कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था।

इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है, इस महा काव्य कुम्भ में साहित्यिक प्रतिभाग करने के लिए बुलन्दी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा त्रिभाषी साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस वैश्विक वर्चुअल ऑनलाइन महा कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर त्रिभाषी साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह अपनी लोक कल्याण कारी रचनाएं प्रस्तुत वैश्विक स्तर पर कानपुर व ग्रह जनपद औरैया का नाम रौशन करेंगे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर शुरू की स्किलिंग यूनिट, प्लास्टिक से बनेंगी उपयोगी वस्तुएं

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर (FICCI FLO Lucknow Chapter) ने आज 4 जुलाई 2025 को ...