Breaking News

टीवी जर्नलिस्ट उमेश पाठक का शनिवार को आकस्मिक निधन

• मंत्रीगणों ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश पाठक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ। टीवी जर्नलिस्ट उमेश पाठक का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में उनका इलाज चला रहा था। उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है। मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले उमेश पाठक ने लखनऊ से ही पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने बतौर ट्रेनी रिपोर्टर स्टार न्यूज चैनल ज्वाइन किया था।

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप तथा उद्यान, कृषि-विपणन, कृषि-विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने टीवी 9 भारतवर्ष के वरिष्ठ पत्रकार उमेश पाठक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्रीगणों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पत्रकार उमेश पाठक का सफर

स्टार न्यूज चैनल बाद में यह एबीपी न्यूज चैनल हो गया और उमेश पाठक वहां बने रहे। को-एंकर से एंकर तक की कुर्सी संभालते हुए उन्होंने 14 साल इसी चैनल में कार्य किया। तीन साल पहले उन्होंने यूपी के ब्यूरो चीफ के तौर पर टीवी 9 न्यूज चैनल ज्वॉइन किया था। उमेश की पत्नी अमिता पारुल भी लंबे समय तक टीवी जर्नलिस्ट रहीं। उनका एक दस साल का बेटा है। उमेश ने तेज तर्रार जर्नलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वो जाने माने चेहरे थे। उनके निधन से देश भर के मीडिया जगत में शोक है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...