Breaking News

TVS Jupiter व TVS Zest 110 में जानिये कौनसा स्कूटर है आपके लिये बेस्ट

TVS Jupiter और TVS Zest 110 ये दोनों ही स्कूटर्स 110सीसी सेगमेंट में आते हैं। इन दोनों ही स्कूटर्स में हाईपरफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। इन्हें युवाओं और बड़े वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ऐसे में अगर आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको इन स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने पसंद के स्कूटर को खुद चुन सकें।

परफॉर्मेंस

  • TVS Jupiter में पावर के लिए 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • TVS Zest 110 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 109 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर, स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेकिंग फीचर्स

  • TVS Jupiter के फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
  • TVS Zest 110 के फ्रंट में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।

डायमेंशन

  • TVS Jupiter की लंबाई 1834 मिलीमीटर, चौड़ाई 650 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है।
  • TVS Zest 110 की लंबाई 1770 मिलीमीटर, चौड़ाई 660 मिलीमीटर और ऊंचाई 1139 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1250 मिलीमीटर है।

कीमत

  • TVS Jupiter के स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,491 रुपये है, जो इसके Grande Disc SBT वेरिएंट पर 62,346 रुपये है।
  • TVS Zest Matte Series वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 52,120 रुपये है। वहीं, इसके Zest Himalayan Highs Series वेरिएंट की कीमत 50,620 रुपये है।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...