Breaking News

तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लडको की मौके पर हुई मौत

झारखंड के चतरा जिले में वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के बानसिंह जोरी के निकट पिकअप वैन से कुचलकर दो युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बानसिंह जोरी के निकट कल देर रात तीन युवक एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को स्थानीय लोगों ने हंटरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि युवकों की भीड़ मूर्ति विसर्जन कर लौट रही थी।

About News Room lko

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय और भारत लैब ने ‘पहली सैलरी’ पर अध्ययन रिपोर्ट को किया जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में ‘माय फर्स्ट सैलरी’ (First Salary) शीर्षक वाली एक नई ...