Breaking News

कासिमपुर पावर हाउस में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, दिनभर ठप रही कोयले की आपूर्ति

अलीगढ़:  अलीगढ़ के हरदुआगंज तापीय परियोजना (कासिमपुर पावर हाउस) में 9 अगस्त की दोपहर दो बजे कोयला उतार कर लौट रही एचपी 25 मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मुख्य रेलवे ट्रैक बाधित होने से परियोजना में कोयला आपूर्ति पूरे दिन बाधित रही। हालांकि, इस हादसे से यात्री ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

हरदुआगंज तापीय परियोजना में कासिमपुर पावर हाउस में एचपी 25 मालगाड़ी कोयला लेकर पहुंची थी। दोपहर करीब दो बजे मालगाड़ी कोयला उतारकर मुख्य ट्रैक पर वापस जा रही थी। जैसे ही गेट संख्या नौ पर पहुंची, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना पर पावर हाउस प्रबंधन, कोल डिवीजन व कार्यदायी कंपनी लोकनाथ कंस्ट्रक्शन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी माैके पर आ गए।

तकनीकी टीम के साथ राहत ट्रेन को भी बुला लिया गया। पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रैक पर चढ़ाने व ट्रैक सुचारू करने का काम रात आठ बजे तक जारी रहा। बता दें कि कुछ माह पहले 250 मेगावाट परियोजना में लोको शंटिंग के दौरान डंपर से टकरा गया था। पायलट दल ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी।

कासिमपुर पावर हाउस की कोयला साइडिंग पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में न तो कोई हताहत हुआ है और न ही ट्रेन प्रभावित हुई है। केवल एक साइड लाइन प्रभावित रही है। मुख्य लाइन पर कोई रुकावट नहीं आई है। यात्री ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।- शशि कांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर- मध्य रेलवे, प्रयागराज

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...