Breaking News

सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए : जितिन प्रसाद

• लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने वृहद् वृक्षारोपण अभियान 2023 की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

• वृक्षारोपण अभियान की समस्त तैयारियां समय से पूरी करने के दिए निर्देश

• वृक्षारोपण अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग कुल 12.93 लाख पौधरोपण कराएगा

• वृक्षारोपण के साथ साथ उनके के रखरखाव के लिए पुख्ता इंतजाम करवाये जाने के दिए निर्देश

• पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने वृहद् वृक्षारोपण अभियान 2023 के सम्बंध में आज यहां लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में समीक्षा बैठक कर वृक्षारोपण की तैयारियों की जानकारी ली और अवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। श्री प्रसाद ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण अभियान की समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाँय, इसे महोत्सव की रूप में मनाया जाना है। वृक्षारोपण अभियान में लोक निर्माण विभाग को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए : जितिन प्रसाद

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत विभाग के लिए निर्धारित कुल 12.93 लाख पौधरोपण के लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाए। वृक्षारोपण अभियान के तहत सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए, जिससे सड़कों के चौड़ीकरण या अन्य निर्माण कार्यों के दौरान कम से कम पेड़ों को काटने की आवश्यकता पड़े।

सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए : जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत केवल पौधों को लगा देना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है उन पौधों के रखरखाव के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।

👉भारी बरसात के बाद गंगा नदी उफान पर, कांवड़ियों से की गयी ये अपील, जारी हुआ अलर्ट

लोक निर्माण मंत्री ने निर्देश दिया कि क्षेत्र विशेष की भौगोलिक विशेषता के अनुसार ही वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाए। वृक्षारोपण अभियान के तहत फल एवं फूलदार पौधों के रोपण पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक खंड अपने क्षेत्र के अंतर्गत एक-एक सड़क का चयन करें जिस पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के दृष्टिगत मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाए।

सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए : जितिन प्रसाद

लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने बैठक में वृक्षारोपण के संबंध में निर्देश दिया कि विभाग के स्वामित्व के अधीन समस्त भवनों/स्थलों के परिसर में भी वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। प्रदेश में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के परिसर में काफी मात्रा में जमीन उपलब्ध है जहां पर भी पौधरोपण कराया जाना सुनिश्चित कराएं।

सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए : जितिन प्रसाद

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग केपी सिंह, प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार (जैन), प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क विनोद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता अशोक अग्रवाल, मुख्य अभियंता परवेज़ अहमद, समस्त क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता (वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...