लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ दक्षिण भाग द्वारा होलिकोत्सव का आयोजन एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि, हमें अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से पर्वों को समरसता पूर्वक,पूरे उल्लास के साथ मनाना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ओमपाल ने कुटुंब प्रबोधन पर चर्चा करते हुए बालक-बालिकाओं के विकास में ममतामयी, मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन पवन जी द्वारा किया गया। श्रीकांत और उनकी मंडली द्वारा प्रभु श्रीराम और श्री राधा-कृष्ण पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक राजेश्वर सिंह, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, संघचालक सुभाष, सह संघचालक भुनेश्वर, विभाग प्रचारक अनिल, भाग कार्यवाह धीरेंद्र, बाल आयोग के सदस्य श्याम, डॉ राजीव लोचन, डॉक्टर अतुल रस्तोगी, मान सिंह, हरसरन लाल गुप्ता, अतुल, प्रो रामकुमार, डॉ अनंत सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।