Breaking News

चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली के अलीगंज मोड़ से बाइक चोरी करने के मामले में कोतवाली निरीक्षक विनोद सिंह के प्रयास से खुलासा हुआ है। जिसमे दो अरोपितो को गिरफ्तार करके सोमवार के दिन जेल भेजा गया है।

पूरे मैकूलाल मजरे पुरवारा निवासी विनोद कुमार पुत्र रामअवध का बीते एक सप्ताह पूर्व अलीगंजमोड़ स्थित ऊंचाहार से सलोन मार्ग से बाइक चोरी हो गई थी।जिसमे कोतवाली निरीक्षक विनोद सिह ने बताया कि पीड़ित विनोद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसको सुरागरसी चल ही रही थी कि खरौली तिराहा के निकट पुलिस टीम ने अरविन्द्र कुमार पुत्र शिवशंकर सेंगर निवासी ग्राम सरौली थाना किसनपुर जिला फतेहपुर;विवेक कुमार उर्फ बब्लू पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव गढ़ीकस्बा थाना खागा जिला फतेहपुर को चोरी हुई आपाची के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसमे दोनो चोरो को जेल भेज दिया गया है। जिनके खिलाफ फतेहपुर के थाना किशनपुर में भी चोरी का मुकदमा दर्ज होने का दावा पुलिस ने किया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...