Breaking News

मंत्री पुत्र मय पत्नी कोरेना से राहत दिलाने के लिए कर रहे जनता की सेवा

दिबियापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस अवधि में गरीब, बेसहारा असहाय, मजदूर वृद्ध व्यक्तियों को किसी प्रकार की खाने में कठिनाई नहीं हो इसके लिए उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की ओर से लगातार दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में भोजन, राशन का वितरण किया जा रहा है एवं बचाव के लिए मास्क ,सेनेटाइजर भी दिए जा रहे है।

बीते शनिवार इसी कड़ी में दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अछल्दा, लुधौरा, चिमकुनी आदि गांवों में भोजन पैकिट, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण कृषि राज्य मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट उमेश राजपूत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने व अपने अपने एंड्राइड मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने का अनुरोध किया। उधर उनकी धर्म पत्नी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान संध्या राजपूत भी आरोग्य सेतु एप, दीक्षा एप और दूरदर्शन स्वम प्रभा चैनल का प्रचार प्रसार कर रही है जिससे अधिक से अधिक बच्चो और अभिभावकों को जानकारी हो सके।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज: श्री कनक बिहारी ट्रस्ट बेटियों के उन्नयन को सदैव तत्पर : डॉ लीना मिश्र

लखनऊ। विद्यालय सदैव ही जन सहयोग (Public Cooperation) से संचालित होते रहे हैं। समाज के ...