Breaking News

BJP नेता पर जानलेवा हमला

BJP नेता के कार पर बीते रात 2.47 बजे तमिलनाडु के कोयंबटूर में दो अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

BJP के जिला सचिव सी आर नंदकुमार की कार पर फेंका गया बम

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी के जिला सचिव सीआर नंदकुमार की कार पर बुधवार तड़के पेट्रोल बम फेंका गया।
  • खबरों के मुताबिक, बुधवार को 2.47 बजे दो अज्ञात व्यक्ति दोपहिया वाहन पर आए और पेट्रोल बम फेंक कर फरार हो गए।
  • घटना के बाद नंदकुमार की मां जग गई और फिर उन्होंने नंदकुमार को इसकी सुचना दी।
  • इससे कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु के वेल्‍लोर जिले के बीजेपी कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था।
  • यह हमला पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्‍त किए जाने बाद हुआ था।
बीजेपी नेता के बयान के बाद से शुरू हुआ ये घटनाक्रम

कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु में बीजेपी नेता एच राजा ने अपने एक बयान में संकेत दिया था कि त्रिपुरा में कम्‍युनिस्‍ट क्रांतिकारी लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद अगला निशाना पेरियार की प्रतिमा का है। इसी के बाद से ये घटना काफी ज़ोर पकड़ ली।

About Samar Saleel

Check Also

ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत

कोलकाता (शाश्वत तिवारी )। कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र ...