रायबरेली/महराजगंज। कस्बा स्थित झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी। घटना के बाद से महराजगंज में झोलाछाप डाक्टरो के प्रति लोगो में खासा आक्रोश व्याप्त है।
ये भी पढ़ें :- भाजपा राज में किसानों पर हो रहा है जुल्म : उमाशंकर
झोलाछाप डाक्टर के पास नहीं है डिग्री
बताते चले कस्बा स्थित जमुरवां मजरे गढ़ी पोखरनी निवासी मुरारी लाल की पत्नी अपने बेटे अभय का उपचार कराने अनिल मेडिकल स्टोर पर गयी थी। वहां डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा बच्चे को इंजेक्शन लगाते ही उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि डॉ. अनिल मेडिकल स्टोर चलाता है। बकौल अनिल डॉक्टरी करना उसका पेशा नहीं है,लेकिन अपनी जीविका चलाने के लिए ऐसा करता हैं। जानकारी के मुताबिक अनिल के पास डॉक्टर की ना तो कोई डिग्री है और ना ही उसने प्राथमिक उपचार का कोई कोर्स ही किया है बावजूद इसके वो यहाँ आने वाले मरीजों का बेख़ौफ़ होकर उपचार करता है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट-राजन प्रजापति/रत्नेश मिश्रा