लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ महीनों में विभिन्न संस्थाओं के साथ अनेक एमओयू किये है। जिनके माध्यम से शैक्षणिक,सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में साझा प्रयासों के साथ प्रगति का अवसर मिला है। इस क्रम में इस्कॉन यूथ फोरम और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय और इस्कॉन युवा मंच के उपाध्यक्ष सद्भुजा गौर दास ने डीन एकेडमिक्स, लखनऊ विश्वविद्यालय,प्रो अरविंद मोहन, रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रीचर मधु स्मिता दास और इस्कॉन युवा मंच के प्रतिनिधि राकेश राय की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इसके अनुसार इस्कॉन युवा मंच लखनऊ विश्वविद्यालय में भगवद गीता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के तीस घंटे प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय परिसर में पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए वातावरण प्रदान करेगा। साथ ही जब भी आवश्यक हो ऑनलाइन सहायता प्रदान करेगा। समझौता ज्ञापन यह सुनिश्चित करेगा कि दो संगठन पूरे समाज के नैतिक उत्थान के उद्देश्य से अपने छात्रों की मानसिक भलाई और आध्यात्मिक जागृति की दिशा में काम करें। प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस पाठ्यक्रम और ऐसी आध्यात्मिक क्रांति का हिस्सा बनने का गर्व है।