Breaking News

UIDAI की नई सुविधा जिसके तहत अब आप भी बिना इंटरनेट के उठा सकते हैं आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ

 आधार कार्ड आज भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां मोबाईल से मिल जाती है. लेकिन देश में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं.

ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं शुरू किया है जिसमें आपको अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक एसएमएस से आधार से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिलेंगी. आइए जानते हैं इन सुविधाओं और फीचर्स के बारे में.

इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सेवाएं हासिल कर सकते हैं.

Virtual ID ऐसे जेनरेट करें

1. वर्चुअल ID जेनरेट करने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालें और इसको 1947 पर भेजें.
2. अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखे- RVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
3. आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के जरिए.
4. आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
5. VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल ID के अंतिम 6 डिजिट डालें

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...