चंदौली। आज पूरे जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। सभी विकास खंडों में कृषि मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किसानों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लेकिन कृषि विभाग यहां भी लापरवाही से नहीं चूका। शहाबगंज ब्लाक में आयोजित कृषि मेला में किसानों केे लिए दो समोसा और एक लड्डू का लंच पैकेट तैयार किया गया था। समोसा भी किसानों तक पहुंचते-पहुंचते एकदम ठंडा हो गया। इस लंच पैकेट पर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद की नजर पड़ी तो तमतमा गए। इसके बाद तो अधिकारियों की जमकर खबर ली। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीडी कृषि को मोबाइल पर ही फटकार लगाई। मेला में मौजूद पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी विधायक को शांत कराने में लगे रहे ।
योजनाओं के नाम पर कोरमपूर्ति के आरोप तो कृषि विभाग पर पहले से ही लगते रहे हैं। लेकिन शहाबगंज ब्लाक में आयोजित किसान मेला में हीलाहवाली पकड़ में आई तो चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने अधिकारियों की अच्छे से खबर ले ली। खराब नाश्ते पर जमकर फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि किसानों के इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए थी। अधिकारियों को चेताया गया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सरकार किसानों को लेकर इतनी फिक्रमंद है और विभागीय अधिकारियों का यह रवैया समझ से परे है।
रिपोर्ट – अमित कुशवाहा