चन्दौली । जनपद में जन अधिकार चंदौली द्वारा भारत के सातवें पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर मनाई गई । जिसमें जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैल चित्र पर जिला अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारी ने बारी-बारी से बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित अर्पित कर एक सभा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों पर चर्चा की गई ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुनील मौर्या द्वारा बताया गया कि इनका जन्म 5 मई 1916 एवं परिनिर्वाण 25 दिसंबर 1994 के बीच के राजनीतिक एवं सामाजिक संघर्षों पर चर्चा की एवं जिला महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा जी द्वारा इनके कार्यकाल के बारे में बताया कि सिख धर्म के विद्वान पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके ज्ञानी जी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति सत्य निष्ठा के राजनीतिक कठिनाइयों कठिन रास्तों को पार करते हुए 1982 में भारत के गौरवमई राष्ट्रपति के पद पर आसीन हुए । 1987 तक के अपने कार्यकाल के दौरान बहुत संघर्ष किए एवं राष्ट्रपति पद से अपने जीवन को 25 दिसंबर 1994 को परिनिर्वाण को प्राप्त हो गए इस मौके पर जन अधिकार पार्टी पूर्व जिला महासचिव आनंद मौर्य जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर उदय नाथ मौर्य, राजू विश्वकर्मा,भरत बिन्द, प्रवीन मौर्य,पूर्व युवा जिला अध्यक्ष योगेंद्र मौर्य एडवोकेट अरविंद विश्वकर्मा ,नीरज विश्वकर्मा, शिवनारायण मौर्य जी दीपक मौर्य एवं हीरा मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता एडवोकेट अरविंद विश्वकर्मा जी एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील मौर्य सभा का संचालन भोलानाथ विश्वकर्मा जी ने किया ।
रिपोर्ट – अमित कुशवाहा