लखनऊ। पथ विक्रेताओं हेतु क्रियान्वित की जा रही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएमस्वनिधि) योजना के अंतर्गत रु. 10,000 का ऋण विभिन्न बैंको के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 महामारी के दौरान हुए लाॅकडाउन के पश्चात पथ विक्रेता अपनी आजीविका को पुनः प्रारम्भ कर सुगमतापूर्वक अपना जीवनयापन कर सके। लखनऊ नगर निगम द्वारा भारत सरकार के निर्देशो के अनुसार योजनान्तर्गत 70525 आवेदन पत्र प्राप्त कर विभिन्न बैंको को प्रेषित किए गए हैं। जिसके सापेक्ष 39,681 ऋण आवेदन स्वीकृत कर 35,861 की संख्या में ऋण वितरित किए गए।
देश के अन्य राज्यों के उन शहरो जिनकी जनसंख्या 10 लाख से अधिक एवं 40 लाख से कम है उसमें से लखनऊ नगर निगम ने जिसकी जनसंख्या लगभग 35 लाख है, स्वीकृत किए गए 39460 ऋण आवेदन के सापेक्ष 35861 ऋणों को वितरित कराने का कार्य करते हुए पूर्व में कई माह से प्रथम स्थान पर चल रहे इन्दौर नगर निगम को पछाड़ते हुए सर्वाधिक ऋण वितरण लखनऊ नगर निगम किया गया है।
40 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में से एक तेलंगाना राज्य के हैदराबाद नगर निगम जिसकी आबादी 68.1 लाख है। उसमें हैदराबाद नगर निगम द्वारा 67369 प्रेषित ऋण आवेदन के सापेक्ष 35245 की संख्या में ऋण वितरण किया गया है। परन्तु लखनऊ नगर निगम द्वारा प्रेषित 70525 के सापेक्ष 35861 लाभार्थियों के साथ सर्वाधिक ऋण वितरण किया गया।