Breaking News

सख्त पहरे में UP बोर्ड की परीक्षाएं आज से, प्रत्येक कक्ष में लगे 2 CCTV कैमरे

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं अन्तर मीडिएट की परीक्षाएं (High School and Intermediate exams) आज 24 फरवरी से प्रारंभ हो गयी हैं। ये परीक्षाएं 12 मार्च को संपन्न होंगी। अनुचित साधनों (Unfair Means) का उपयोग करने पर होगी सख्त कार्रवाई (Strict Action) होगी। नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकार्डरयुक्त 02 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ (STF) एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIO) भी सक्रिय है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज जारी करेंगे 19वीं किस्त, 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे पैसे

Under strict surveillance of UP Board from today, 2 CCTV cameras installed in every room

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने जुबली इण्टर कालेज, लखनऊ में प्रथम पाली के परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर और मीठा खिलाकर स्वागत किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और अच्छे अंकों को प्राप्त कर उत्तीर्ण हों।

Primary School Deoria Chinhat : पसरी गन्दगी, नन्हें हाथों में झाड़ू, गाली-गलौज, प्रधानाध्यापिका की दबंगई, क्या होगा बच्चों का भविष्य?

गुलाब देवी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा केवल एक शैक्षणिक मूल्यांकन नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हमारी सरकार छात्रों को बेहतर और पारदर्शी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सख्त पहरे में UP बोर्ड की परीक्षाएं आज से, प्रत्येक कक्ष में लगे 02 CCTV कैमरे

इस दौरान माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने राजधानी के जुबली इण्टर कालेज में स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के तहत आज प्रथम पाली में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव एवं संयुक्त निर्देशक प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

इसी तरह यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिए प्रयागराज में भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से परिक्षा की निगरानी की जा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने आज इस सेंटर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमे हाई स्कूल के 27 लाख 32 हजार 216 तथा इंटरमीडिएट के 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रदेश के 17 जनपदों के 306 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं।

About reporter

Check Also

Reserve Bank of India : वित्तीय साक्षरता सप्ताह -2025 प्रारंभ, इस वर्ष की Theme ‘वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी’

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। देश में वित्तीय शिक्षा के संदेशों के प्रसार के लिए भारतीय ...