लखनऊ. यूपी बोर्ड के नतीजे शुक्रवार यानी आज घोषित किए जाएंगे। विश्व से सबसे बड़े एजूकेशन बोर्ड में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड आज अपने परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर लाखों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का इंतजार बस जल्द ही खत्म होने को है।
बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। इस बार रिजल्ट के लेट होने से छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन उनकी यह चिंता अब जल्द ही दूर हो जाएगी क्यों कि बोर्ड आज रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि 9 जून को दोपहर 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद रिजल्ट की घोषणा करेगा।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों पर पहुंच जाएगा,जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए छात्र अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।